भिंड मनके पुरा बाग में विमान क्रैश, ग्रामीणों में मचा हड़कप, शासन प्रशासन पहुंचा
भिंड (मधुर कटारे) - देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनके पुरा बाग में सुबह के समय ऐसी घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसे सुनकर सभी ग्रामवासियों में हडकंच मच गया ।।जहाँ एक विमान अचानक ग्रामीणों के बीच गिरता हुआ नजर आया,जिसकी सूचना प्रत्यक्ष दर्शियो द्वारा तत्काल जिला प्रशाशन को दी।।तभी उसी सूचना के मुताबिक हाईअलर्ट होकर जिला प्रशाशन दल बल के साथ घटना पॉइन्ट पर चंद मिनिटों में पहुंचा। जिसकी जानकारी एयरफोर्स का एक विमान जिसका पायलट लेफ़टीलेंट अभिलाष अकेला था,,जो उसमें सबारी कर रहा था, तभी विमान में कोई अचानक तकनीकि कुछ खराबी आने के कारण, पायलट ने समय रहते अपने आपको सुरक्षित करते हुये इब पैराशूट के जरिये विमान से छलांग लगा दी, जिससे और विमान क्रेश होकर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मन के पुरा में जा गिरा और पायलेट ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर परशुराम पुरा में जा गिरे, फिलहाल पुलिस प्रशासन के अलावा ट्रैफिक पुलिस ग्रामीणों को घटना पॉइन्ट से दूर भगाने का प्रयास कर रही है, वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी को घटना की सूचना प्राप्त होते हुई, वैसे ही ठीक हाल गति में मौका स्थल पर वायुसेना टीम पहुंची, और कुछ ही देर में पहुँचकर बारीकी से जाँच पड़ताल कर क्या तकनीकि समस्याओं के कारण यह विमान क्रेश हुआ है, तमाम खोजबीन जारी है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*