गांधी जयन्ती के अवसर पर खादी वस्त्रों की विशेष बिक्री अभियान का शुभारम्भ
उज्जैन (रोशन पंकज) - शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग सामग्री के विशेष विक्रय अभियान का शुभारम्भ ग्रामोद्योग एम्पोरियम 12 अवन्तिका प्लाजा सान्दीपनि चौराहा फ्रीगंज में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे एवं श्रीमती राजश्री जोशी के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि गांधी जयन्ती से अगले तीन माह तक खादी वस्त्रों एवं विंध्या वैली सामग्री पर 20+10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। खादी एवं तैयार पोषाकों पर विशेष छूट तथा विंध्या वैली सामग्री जैसे मसाले, सरसों का तेल कच्ची घानी, शैम्पू, अचार, आंवला मुरब्बा, अगरबत्ती, धूप आदि पर छूट का लाभ लिया जा सकता है। शुभारम्भ कार्यक्रम में श्री वीवी लड़िया प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत, श्री जगदीश पाण्डेय प्रबंधक खादी एम्पोरियम फ्रीगंज, श्रीमती नलिनी चौहान, श्री राम नखाते, श्री शिवनारायण नखाते, पोली वस्त्र केन्द्र एवं खादी बोर्ड का समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।