धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन | Dharampuri block congress committee ke dvara mahamahim rashtrapati oe naam sopa gyapan

धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन 

धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

धरमपुरी (गौतम केवट) - रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में आंदोलनरत किसानों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये उत्तरप्रदेश के उप मुखमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के बनबीरपुर जाने वाले मार्ग के किनारे संवैधानिक तरीके से काले झण्डे दिखाकर विरोध दर्ज कराने के लिये खड़े हुऐ थे। इसी दौरान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आरोपी आशीष मिश्रा ने खड़े किसानो पर गाड़ी चढ़ाई जिससे 8 किसानों की मौके पर मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी उक्त घटना के बाद घटना में मृत और घायल के परिजनों और आंदोलनरत किसानों से कुशल क्षेम जानने हेतु जा रही थी जिन्होने उत्तरप्रदेश के सीतापुर के पास संविधान को ताक में रखते हुऐ पुरूष पुलिसकर्मीयों ने कांग्रेस महिला नेत्री प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता से पेश आये और असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरोध में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी द्वारा ज्ञापन देश के राष्ट्रीपति के नाम तहसीलदार धरमपुरी को सौपा गया जिसमें मांग की गई कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर सजा दिलवाई जावे वहीं घटना में शहीद और घायल किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मीयों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गई है उक्त ज्ञापन में क्षैत्रिय विधायक पांचीलाल मेड़ा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, न.प. उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद नौशाद बादशाह, आशिक जमींदार, नाना सेन, अकबर खाॅन पूर्व पार्षद, सुदामा सेन, कैलाश दवाने, इमरान अली, दीपक कुरील,असलम जमींदार, अकबर जिराती, अलताफ मेव, जाहिद मंसूरी, अनवर बारिया, अली रज़ा, सल्लु नेता, अनवर पटेल, अजीज मौलाना, दिलिप जाट, गफ्फार, राजा काका, गोकुल महाजन, रमेश चैहान, सईद सेठ, साबीर खत्री, देवीलाल पाटीदार, देवेन्द्र भाई पेड़वी, रमेश मकवाने अशोक यादव साला, मलखान पटेल, नरेन्द्र खारपुरा, रामु मुकाती, जयसिंह पटेल आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी ने किया। अंत में आभार सुदामा सेन ने माना।

धरमपुरी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News