कॉलोनाइजर जिला प्रशासन की कड़ी कार्यवाही से घबराकर जमीन व मकान का पैसा लौटाने लगे
उज्जैन (रोशन पंकज) - सिंहस्थ क्षेत्र में सिंहस्थ 2016 के बाद बनी हुई कॉलोनियों के मकानों को हटाने का कार्य किया जा रहा है ।इस कार्यवाही में सबसे पहले जिन कॉलोनाइजर ने कालोनिया काटी है उनके मकानों को ध्वस्त किया गया एवं उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई है । कॉलोनाइजर जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से डर कर अब उनके द्वारा बसाई गई अवैध कॉलोनी के व्यक्तियों को भूखंड व मकान के पैसे वापस लौटा कर जमीन शासन को मुक्त कर के दे रहे हैं । इस तारतम्य में आज कोठी पैलेस पर 5 हितग्राहियों के साथ मंगलनाथ क्षेत्र में कॉलोनी काटने वाले गोवर्धन पटेल व राजाराम पटेल के प्रतिनिधियों द्वारा पांच व्यक्तियों को नोटरी करके कलेक्टर श्री आशीष सिंह के समक्ष लगभग 12 लाख रुपए की राशि लौटाई गई है । उक्त अवैध कॉलोनी में मकान और प्लाट खरीदने वाले व्यक्तियों द्वारा पैसे लौटाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त की गई।