घट्टिया में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला प्रशासन ( एन आर एल एम एवं रोजगार कार्यालय उज्जैन के द्वारा घट्टिया में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिला पंचायत कार्यालय से डिएम स्किल सुश्री छाया भार्गव ने प्रतिनिधीत्व किया । रोजगार मेले मै14 कंपनियों आई कुल 132 बेरोजगार युवक युवतियों ने भाग लिया जिसमेँ जिला व्यापार एवं उद्योग में 09,एल आई सी 05,नवभारत फर्टिलाइजर 04,क्षितिजा एल ईडी,03,समाज कल्याण सभा 10, डिडियुजीकेवाय में 20 ,नवकृषीधन बायोटेकनीक05,श्री जी पेलेटिकल 03,पायोनियर 08, आरसेटी मै 05,मेटफोरजर,14,,जनशिण संस्थान आदि कंपनियों मै 96 युवक यवतियो का चयन किया गया। आजीविका मिशन से ब्लाक प्रबंधक श्री सुब्रत विशवास ,मीनु राठौर ,मनोज वर्मा, रहिस नागोरी, देवेन्द्र बडोले आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम एडिशनल सीईओ जिला पंचायत एवम प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घट्टिया श्री टांक के मार्ग दर्शन मै सम्पन्न किया गया।