निर्भीक होकर कोचिंग क्लासेस में पड़े बेटियां, उनकी निगरानी ओर सुरक्षा करेगी निर्भया की टीम - डीएसपी पूनम थापा | Nirbhik hokar coaching classes main pade betiya

निर्भीक होकर कोचिंग क्लासेस में पड़े बेटियां, उनकी निगरानी ओर सुरक्षा करेगी निर्भया की टीम - डीएसपी पूनम थापा

निर्भीक होकर कोचिंग क्लासेस में पड़े बेटियां, उनकी निगरानी ओर सुरक्षा करेगी निर्भया की टीम - डीएसपी पूनम थापा

भिंड (मधुर कटारे) - हाउसिंग कालोनी को जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे के मार्ग दर्शन में निरन्तर अभियान चलाकर छात्र छात्राओं की निगरानी ओर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी csp आनंद रॉय देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा महिला डेस्क अधिकारी dsp पूनम थापा को दी है ,जिससे निर्भीक होकर कोचिंग क्लासेस पर छात्र छात्राएं अपना अध्यन कर सके csp आंनद रॉय के द्वारा कोचिंग क्लासेस पर टीचरों से पूछताछ ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी गई और पढ़ने बाले बच्चो के बस्तों की चेकिंग सर्चिंग भी की गई ।प्रत्येक चौराहों पर गलियों में घूमने बाले युबको से पूछताछ ओर चेकिंग कर व्यर्थ घूमने को मना किया ,dsp पूनम थापा ने टीचरों से कहा प्रत्येक बच्चे को पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर याद कराया जाए और बेटियो को बोर्ड पर लिखकर नॉट कराया जाए हाउसिंग कालोनी कोचिंग क्लासेस पर बिना मतलब के घूमने बाले युबाओ या यूब्ति को देखा जाता है ,तो ऐसे लोगो पर सख्त कार्यबाही की जाएगी ,पड़ने बाली बेटियो की सुरक्षा अब निर्भया की टीम करेगी बिल्कुल न घबराए बेटियां अपनी बड़ी बहन या दोस्त समझ कर करे मुझसे बात किसी भी प्रकार से किसी आसामाजिक तत्वों से डरने की जरूरत नही मुझे पर्सनल मिलकर बताये परेसानी उनकी बातों को गुप्त रखा जाएगा और उनका नाम भी नही बताया जाएगा,हाउसिंग कालोनी में अब हर बह शख्स होगा पुलिस की निगरानी में जो 10 से या 20 मिनट तक खड़े होकर सिगरेट पान गुटखा आदि का सेवन भीड़ बाले इलाके या गली कूचे में करता है ,ऐसे युबाओ मनचले युबको पर होगी सख्ती से कार्यबाही।

आम जन से अपील हाउसिंग कालोनी में निवास करने बाले नागरिक भी अपने अपने घरों के बाहर कोई भीड़ आदि शोर शराबा करते हुए युबा दिखाई देते हो तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करे पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 7049120050 , 5 मिनट में पुलिस आप की सहायता के लिए तैयार होगी ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News