कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की
जल जीवन मिशन में योजनाओं के क्वालिटी मॉनीटर करने वाली थर्ड पार्टी ठीक से काम करे
गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं पाये जाने पर टीपीआई के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन 04 अक्टूबर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन के तहत नियुक्त क्वालिटी मॉनीटर करने वाली थर्ड पार्टी एजेन्सी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह क्वालिटी मॉनीटरिंग का कार्य ठीक से करे। ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों से मिलकर रिपोर्ट को मैनेज न करे, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा बड़नगर तहसील के ग्राम धुरेरी में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित किये गये स्टेण्ड पोस्ट का निरीक्षण किया गया था, जो कि गुणवत्ता में घटिया पाये गये थे, जिनकी रिपोर्ट टीपीआई द्वारा नहीं की गई। कलेक्टर ने कहा कि मौके पर निरीक्षण के बाद उक्त स्टेण्ड पोस्ट की क्वालिटी ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर पहले टीपीआई पर कार्यवाही होगी, इसके बाद विभागीय इंजीनियरों पर।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज जिला जल स्वच्छता समिति में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री धारीवाल ने बताया कि उज्जैन जिले में पीएचई के सिविल खण्ड द्वारा 173 योजनाएं स्वीकृत की गई है, जिनकी लागत 62 करोड़ 28 लाख रुपये है। उक्त स्वीकृत योजनाओं में 43 हजार 701 कनेक्शन देना प्रस्तावित है। जिले में अब तक 39 योजनाएं पूर्ण हो गई है। 105 योजनाएं प्रगतिरत है तथा 29 योजनाएं प्रारम्भ होना शेष है। स्वीकृत योजनाओं में कुल 18 हजार 388 नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इसी तरह उज्जैन मैकेनिक ख्ण्ड में कुल 14 योजनाएं स्वीकृत है, जिनकी लागत दो करोड़ 25 लाख रुपये है। उक्त 14 योजनाओं में 547 नल कनेक्शन दिये जाना है। इसमें से 200 कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इसी तरह जिले में कुल 1622 शालाओं में से 628 शालाओं में पेयजल व्यवस्था कर दी गई है तथा 521 में प्रगतिरत है। इसी तरह 1480 आंगनवाड़ियों में से 460 में नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं।