अग्रवाल युवा मंच द्वारा आयोजित गौ सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ | Agrawal yuva manch dvara ayojit go seva karyakram

अग्रवाल युवा मंच द्वारा आयोजित गौ सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ

अग्रवाल युवा मंच द्वारा आयोजित गौ सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन प्रतिवर्ष होने वाले गौ सेवा कार्यक्रम कोरोना काल में नहीं होने के कारण इस वर्ष भव्यता से गौ सेवा कार्यक्रम अग्रवाल युवा मंच द्वारा किया गया जिसमें यंग युवाओं को धार्मिक कार्यक्रम एवं धर्म के प्रति जागरूकता का मार्गदर्शन करते हुए गौ सेवा महा धर्म दान सेवा की तरफ युवाओं जागरूकता का उद्देश्य दिया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ अतिथियों एवं महाकाल प्रशासनिक अधिकारियों को मोती माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत गिरी जी महाराज विशेष अतिथि गणेश जी धाकड़ महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास जी अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष योगेश गोयल सचिव मुकेश अग्रवाल राधेश्याम गोयल अरविंद गोयल कमलेश गर्ग दीपक गोयल डॉ मनोज अग्रवाल पुरुषोत्तम बंसल शीतल गर्ग मयंक गर्ग।

Post a Comment

Previous Post Next Post