मंत्री डॉ यादव ने दुकान संचालक की पत्नी को 51000 रु. की तत्काल आर्थिक सहायता की | Mantri dr yadav ne dukan sanchalak ki patni ko 51000 rs ki tatkal arthik sahayata ki

मंत्री डॉ यादव ने दुकान संचालक की पत्नी को 51000 रु. की तत्काल आर्थिक सहायता की

मंत्री डॉ यादव ने दुकान संचालक की पत्नी को 51000 रु. की तत्काल आर्थिक सहायता की

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन 4 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर गेट स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालक की पत्नी को ₹51000 की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।

    ज्ञात हो कि विगत रविवार को इंदौर गेट स्थित ऑटो पार्ट्स शोरूम में आग लगी थी । इस वजह से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ था । वर्तमान में दुकान संचालक डेंगू से पीड़ित हैं । शोरूम संचालक की पत्नी ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी । पीड़िता से मिलकर मंत्री डॉ यादव ने तत्काल ₹51000 की मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए । वहीं सांसद श्री फिरोजिया ने भी उन्हें उचित मदद का आश्वासन दिया है । मंत्री डॉ यादव ने शोरूम संचालक के इलाज का खर्च भी उठाने का आश्वासन संचालक की पत्नी को दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post