कलेक्टर ने चयनित आईएएस सुश्री राधिका को जिले का स्वीप आइकाॅन बनाया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया की विधानसभा उपनिर्वाचन 2021 में जिले की स्वीप आइकाॅन यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली अलीराजपुर निवासी सुश्री राधिका गुप्ता रहेंगी। सुश्री गुप्ता स्वीप आइकाॅन के तहत मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रषासन के प्रयासों में सहभागिता करते हुए सहयोग करेंगी। स्वीप आइकाॅन के रूप में नामांकित करने के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी संस्कृति जैन उपस्थित थीं। इसके पुर्व कलेक्टर मनोज पुष्प एवं जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन से यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त करने वाली अलीराजपुर निवासी सुश्री राधिका गुप्ता ने भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं सीईओ ने सुश्री राधिका को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
0 Comments