चयनित आईएएस सुश्री राधिका ने पुलिस कप्तान से सौजन्य भेंट की | Chaynit IAS sushri radhika ne police captain se sojanya bhent ki

चयनित आईएएस सुश्री राधिका ने पुलिस कप्तान से सौजन्य भेंट की

चयनित आईएएस सुश्री राधिका ने पुलिस कप्तान से सौजन्य भेंट की

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गठित वर्ष 2020 की संघ लोक सेवा आयोग में 18वीं रेंक प्राप्त सुश्री राधिका गुप्ता ने षुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर एसपी श्री सिंह ने सुश्री राधिका गुप्ता को संघ लोक सेवा आयोग में अच्छी  रेंक के साथ चयनित होनें पर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। एसपी श्री सिंह ने बताया कि सुश्री गुप्ता का इस आदिवासी अंचल से चयनित होना यहां के बच्चों के लिए सदैव एक प्रेरणा स्त्रौत के रूप में प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर एएसपी बिटटू सहगल द्वारा भी सुश्री राधिका गुप्ता को बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की शुभकॉमनाएं दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post