मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोने के आभूषण जप्त कर आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार | Manawar police ko mili badi safalta

मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोने के आभूषण जप्त कर आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार

मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोने के आभूषण जप्त कर आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार

धार - आरोपी के कब्जे से सोने के आभूषण करीबन 8 तोला सोना किमती 04 लाख रूपये का

घटना दिनांक 26.09.2021 को फरियादी उमेश पिता शिवजी पाटीदार निवासी मंगला कालोनी

मनावर के द्वारा रिपोर्ट किया कि मैने मेरे घर में गल्ले को खोला तो उसमे रखे तीस हजार रूपये व पास मे

रखी कोठी में देखा तो सोना चांदी के आभूषण नही मिले परिवार वालो से पुछताछ करते जानकारी नही

होना बताया फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र.847/2021 धारा 454,380 भादवि का पंजीबध्द कर

विवेचना मे लिया गया

मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोने के आभूषण जप्त कर आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार- श्री अदित्य प्रतापसिंह , अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी महोदय मनावर- श्री धीरज बब्बर एवं

थाना प्रभारी मनावर – बृजेश कुमार मालवीय के मार्गदर्शन में चोरी गया मश्रुका का एवं अज्ञात आरोपी

कि पतारसी हेतु एक टीम तत्काल गठित कर रवाना कि गई एवं अपने मुखबीर सूचना तंत्र को सक्रिय किया

लगातार प्रयास के बाद दिनांक 30.09.2021 को मुखबीर से जानकारी मिलने पर संदेही गौतम पिता राकेश

गोर उम्र 19 साल निवासी श्रीनगर कालोनी मनावर को पकडा गया जिससे पुछताछ पर उसने उपरोक्त घटना

कारित करना बताया आरोपी का फरियादी उमेश पाटीदार के यहा आना जाना था और उसने मौका देखकर

वारदात करना कबूल किया एवं आरोपी गौमत से चोरी किये गए आभूषण जिससे सोने के हार 2, सोने कि

कान कि झुमकी कुल वजनी 8 तोला सोना लगभग जिसकी किमत 4 लाख रूपये कि जप्त किये गए

उक्त सहरानीय कार्य को करने के लिए थाना प्रभारी – बृजेश कुमार मालवीय के निर्देशन में

उनि.प्रकाश अलावा, उनि.नीरज कोचले, सउनि.राजेश हाडा, आर.945 राघवेन्द्र परमार, आर.378 लखन

निगवाल, आर.848 नवलसिंह डामोर, आर.402 नाहरसिंह जाधव, आर.847 बाबुसिंह कामलिया का विशेष

योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post