अम्बिका जाट ने किक बॉक्सिंग एशियन गेम्स चयन के तीसरे चरण में प्रवेश किया
केसूर (नितेश परमार) - विगत माह गोवा में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग में पचपन किलो वर्ग में म प्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अम्बिका पिता इश्वर जाट माचकदा ने सिल्वर मेडल जीतने पर राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना में आठ दिवसीय प्रशिक्षण एवं एशियन गेम्स के लिए चयन प्रक्रिया का दूसरे दौर में क्वालिफाय करने पर आगामी माह में तीसरे चरण का किक बॉक्सिंग प्रशिक्षण एवं एशियन गेम्स के लिए राष्ट्रीय दल का चयन हेतु पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ कोच किक बॉक्सिंग के गुर सिखाएंगे जिसमें अम्बिका जिसने हालही में ऊना में विदेशी कोच से ट्रेनिंग लेकर तीसरे दौर के लिए चयनित होकर उसमें भाग लेंगी।अम्बिका का लक्ष्य एशियन गेम्स के दल में चयनित होकर देश के लिए किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतना है । नेशनल केम्प ऊना में चयनित होने पर पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष रामभरोसे वर्मा, बद्रीलाल जाट,केप्टन सुरेन्द्र सिंह ने बधाई दी।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*
👏👏👏
ReplyDelete