गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में ग्रामीणों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन | Gondwana student union ke tatvadhan main gramino ki samsya ko lekar sopa gyapan

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में ग्रामीणों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में ग्रामीणों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खापास्वामी के ग्रामीणों ने आकाश धुर्वे (GSU ब्लॉक अध्यक्ष ) की अगुवाई में  ग्राम में चल रही राशन की दुकान  जो पहले खापास्वामी मेन रोड में थी जिससे ग्रामीणों के साथ कई बार दुर्घटना भी घाट चुकी थी इसलिए ग्रामीणों की समस्या को देखते हुवे प्रशासन द्वारा खापास्वमी से भुताह स्थांतरित किया गया है जिसका ग्राम खापास्वामी के कुछ लोगो ने विरोध किया है जबकि ग्राम पंचायत की अधिकतम जनसंख्या भुताह में निवास करती है जिसके अंतर्गत घनाखेड़ा, छाबड़ी और भुताह आते है और वह के निवासी चाहते है को राशन की दुकान भुताह ग्राम में ही रहे इस लिए आज ग्रामीणों ने एस डी एम कार्यालय पहुंच कर एस डी एम महोदय को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूरी करने का निवेदन किया है अगर मांग पूरी नहीं होती है और भुताह से खापास्वामी राशन की दुकान स्थानांतरित होती है तो उसके पश्चात जो भी दुर्घटना या कोई भी समस्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिसमे आकाश धुर्वे (गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष जुन्नारदेव) ,सुभाष इरपाची, रविन कंगाली, धारासिह कावरेती, उमेश ईरपाची, पवन धुर्वे, रबी,वीरेंद्र,राहुल, सनोज एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।


*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News