अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने सिंगोडी के प्रसिद्ध मूर्ति कार पवन प्रजापति की सराहना की दिया आशीर्वाद | Amarwada vidhayak raja kuwar kamlesh shah ne singodi ke prasidhh murti kar pavan

अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने सिंगोडी के प्रसिद्ध मूर्ति कार पवन प्रजापति की सराहना की दिया आशीर्वाद

सपना पूरा हुआ तुम्हारा पवन मां बाप की शान बढ़ाई 

सलाम तुम्हारे जज्बे को और दिल से देते बधाई

काम करो ऐसा कि एक, पहचान बन जाए

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए" यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है

जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने सिंगोडी के प्रसिद्ध मूर्ति कार पवन प्रजापति की सराहना की दिया आशीर्वाद

सिंगोड़ी (जिब्राइल अंसारी) - शायद यह वाकया कहीं न कहीं छिंदवाड़ा जिले केअमरवाड़ा विधानसभा के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोडी के मूर्तिकार पवन राजेंद्र प्रजापति के लिए फिट होते हुए नजर आ रही है जिसने मातारानी की सजीव हंसते हुए मूर्ति बनाई जो कि छिंदवाड़ा जिला ही नही अपितु संपूर्ण मध्य भारत में प्रसिद्ध हो रही है न जाने कहा कहा से लोगो के फोन कर के इस मूर्तिकार के पास आ रहे है जो कि सिंगोड़ी नगर के लिए बड़े ही गर्व की बात है इसी के चलते आज अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह इस मूर्तिकार के घर पहुंचे और इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबसे पहले सम्मान किया और इसकी कलाकारी से मंत्रमुग्ध होकर दुर्गा प्रतिमा को देख कलाकार पवन प्रजापति को 11000 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान कर मूर्तिकार की कला का सम्मान किया और उसे बधाई दी सारे जगह सिर्फ मूर्तिकार पवन प्रजापति की दुर्गा प्रतिमाओं के प्रति लोगो को आकर्षित कर दिया संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में इसके द्वारा बनाई गई दुर्गा प्रतिमा को लेकर बहुत प्रशंसा की जा रही है लोगों ने अपने व्हाट शाप  स्टेट्स , फेसबुक , सहित सोसल मीडिया पर इनके द्वारा बनाई गई दुर्गा प्रतिमा को खूब पसंद कर रहे है जो की खूब वायरल हो रहा है जो बहुत विख्यात हो रहा है

अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने सिंगोडी के प्रसिद्ध मूर्ति कार पवन प्रजापति की सराहना की दिया आशीर्वाद

अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह सिंगोड़ी दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर सभी उपस्थित लोगो ओर समस्त विधानसभा वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाईयां दी। तत्पश्चात मरही माता मंदिर ,शनि मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया वही कोरोना महामारी में दिवंगत हुए परिवारो के घर पहुंचकर सभी के परिवार के सदस्यो से मिले एवं उनका हाल जाना और शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना प्रदान किया और परिवार वालो को ढांढस बंधाया वहीं ग्राम की समस्याओं की जानकारी लोगो ने रखी जिसमे सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की व्यवस्था , एक्स-रे मशीन , लैब की जांच सहित अन्य सुविधाएं की मांग की तो वही मरही माता मंदिर में गेट (द्वार) बनाने की बात समिति के लोगो ने रखा जिसे विधायक महोदय ने स्टीमेट बनाने की बात कही वही ग्राम पंचायत बांका मुकासा भी पहुंचे और लोगो से मिले इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर उमेश शर्मा , रामनाथ साहू, विनोद सिंगोरे , बलराम पटेल , महेश धुर्वे , जीतू जैन , असरफ पटेल , राजेश पटेल, रामभरोस जी सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता गण सहित आम जन लोग मौजूद रहे।

अमरवाड़ा विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने सिंगोडी के प्रसिद्ध मूर्ति कार पवन प्रजापति की सराहना की दिया आशीर्वाद

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News