धाकड़ समाज की बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर को | Dhakad samaj ki bethak ka ayojan

धाकड़ समाज की बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर को

राजोद (रामलाल सगित्रा) - धाकड़ समाज सामुहिक विवाह समिति बारह गाँव क्षेत्र राजोद के द्वारा आगामी सामुहिक विवाह के संदर्भ में बैठक का आयोजन रखा गया है! बैठक श्री गोपाल गौशाला राजोद साजोद पर दिनाँक 16 अक्टूबर 2021, शनिवार को सुबह 11 बजे रखी गई हैं! समिति अध्यक्ष पन्नालाल पोपण्डिया व सचिव सोहनलाल मेहता ने बारह गाँव क्षेत्र के सभी स्वजातिय बन्धु से विनम्र निवेदन किया है की उपरोक्त बैठक मे उपस्थित होकर अपने अपने विचार व सुझाव रख कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में सहयोग प्रदान करे साथ ही यह भी निवेदन किया गया है कि बैठक में उपस्थित होते समय कोविड-19 का पालन करना अनिवार्य रहेगा! उपरोक्त जानकारी मिडिया प्रभारी सुनील धाकड़ साजोद द्वारा की गई !

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*

Post a Comment

Previous Post Next Post