सात दिवसीय कथा समागम सम्पन्न हुए | Sat divasiy katha samagam sampann hue

सात दिवसीय कथा समागम सम्पन्न हुए

सात दिवसीय कथा समागम सम्पन्न हुए

बडवाह (विशाल कुमरावत) - स्थानीय गुरुद्वारे में सात दिनों से चल रहे समागम सम्पन्न हुए। अमृतसर से पधारे ज्ञानी सुखदेव सिंह *प्रकाश*  जी द्वारा प्रातःकाल पढ़ी जाने वाली पांच बाड़ीयो एवम सन्ध्याकाल पढ़ी जाने वाली दो बाड़ीयो के बारे में विस्तृत व्याख्या की गई। उन्होंने सात दिनों तक क्रमवार हर पाठ का महत्व बताया और गुरुओं के द्वारा बताए गए मार्गो का अनुसरण करने के लिए कहा।कथा के अंतिम दिवस संगत के द्वारा ज्ञानी जी का सम्मान किया गया , इस दौरान समिति प्रमुख हरविंदर सिंह, रमिंदर सिंह, गुरुचरण सिंह, इकबाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, जसबीर सिंह आदि सिक्ख संगत मौजूद रही।


*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*


Post a Comment

Previous Post Next Post