आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी एवं वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से दो दिवसीय शिविर का आयोजन
धार - आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी एवं वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से दो दिवसीय सशिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर आम जनता की जन समस्या के निदान के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड जीरो बैलेंस खाते आदि एमपी ऑनलाइन की समस्याओं को देखते हुए वार्ड वासियों के लिए एक जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ कार्य क्रम के मुख्य अतिथि धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पण्डित छोटू शास्त्री जी ने किया इस अवसर पर विशेष अतिथि हाजी सलीम पहलवान,हाजी सदिक मंसूरी, डॉ. ज़ाहिद नियाज़ी, डॉ.अली खान (पंजाब केसरी) असलम निजामी, एडवोकेट अकरम शेख ,सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद तमीम rk, शकील साब, सय्यद रियाज अली, आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष वसीम शेख, पना पहलवान, नासिर जी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हज वेलफेयर सोसायटी का कार्य प्रशंशा का पात्र है संस्था ग्रो इंडिया के माध्यम से जो जन सेवा का कार्य किया जा रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है आम जनता को आए दिन इन छोटे-छोटे कार्यो के लिए परेशान होना पड़ता है जिसको जागरुक करने हेतु आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी धार जिला के मीडिया प्रभारी आजम राही द्वारा धार निवासियों की सुविधा के लिए अपने ही वार्ड में उक्त समस्याओ के निदान के लिए पुनीत कार्य किया है इस शिविर में अनेकों नागरिकों ने लाभ लिया और शिविर की प्रशंसा की उक्त कार्यक्रम की जानकारी रूहुल अमीन शेख एडवोकेट द्वारा दी गई।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*