अशासकीय शालाओ की बैठक सम्पन्न
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह विकासखण्ड अंतर्गत संचालित होने वाली अशासकीय शालाओ की एक महत्वपूर्ण बैठक जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजित हुई,। जिसमे सत्र 2021-22 की मैपिंग , आर टी ई अंतर्गत प्रवेश, फीस प्रतिपूर्ति सम्बन्धी चर्चा, प्रवेश शुल्क की ऑनलाइन इंट्री, राष्ट्रीय सर्वे उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वप्रथम विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक दशरथ पवार एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा सोलंकी ने दर्ज संख्या में पिछले वर्ष एवम वर्तमान सत्र में आये हुए अंतर पर विशेष चर्चा की और उपस्थित सभी शिक्षकों को हिदायत दी कि किसी भी लापरवाही के कारण कोई बच्चा अध्यापन से वंचित न रहें।
राष्ट्रीय सर्वे उपलब्धि के विकासखण्ड प्रभारी अजय पाल ने 12 नवम्बर को होने वाले इस सर्वे के प्रति सभी शिक्षकों को सहज रहने की हिदायत दी ताकि राष्ट्रीय स्तर पर सही परिणाम सामने आये। इस दौरान जनपद शिक्षा केन्द कार्यालय से राजेश खोड़े एवम विजय चौहान ने भी सभी साथियो से चर्चा की।बैठक के दौरान अशासकीय संचालको ने मैपिंग एवम अन्य समस्याएं भी सांझा की जिसको हल करने का आश्वासन दोनों अधिकारियों द्वारा किया गया।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*