गायत्री परिवार के द्वारा एक दिवसीय मौन साधना कार्यक्रम संपन्न हुआ | Gayatri parivar ke dvara ek divasiya mon sadhna karyakram sampan hua

गायत्री परिवार के द्वारा एक दिवसीय मौन साधना कार्यक्रम संपन्न हुआ

बोरगांव (चेतन साहू) - सौंसर, मोहगांव हवेली, पांढुरना, बिछुआ, खमारपानी, छिन्दवाड़ा सहित सीमावर्ती महाराष्ट्र से भी सम्मिलित हुए साधक


      अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वावधान में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्राम बोरगांव (रेमंड) में एक दिवसीय मौन साधना कार्यक्रम संपन्न इस शिविर में महिलाओं एवं बच्चों नें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


          प्रातः 6 बजे से नगर के गायत्री मंदिर, मां भगवती मंगल कार्यालय बोरगांव (रेमंड) में मौन साधना प्रारंभ हुई 


जिसमें सोऽहम् साधना,  शक्तिचालिनी मुद्रा,  प्राण संचार प्राणायाम, बिन्दुयोगत्राटक,  खेचरी मुद्रा,  भ्रामरी प्राणायाम,  नादयोग, पंचकोशी ध्यान, स्वाध्याय एवं नादयोग का मौन व्रत का पालन करते हुए कराया गया। मौन साधना कार्यक्रम का संचालन उमाजी चिपडे  गुरुजी,  नरेन्द्र हिंगवे, भरत प्रजापति, मनोहर हिंगवे, दिनेश देशमुख (छिन्दवाड़ा), अरुण पराड़कर आदि ने किया।

         

             युवा प्रकोष्ठ के डॉ. गोपाल वंजारी ने बताया कि  युग सृजन हेतु आत्मबल निर्माण कर उज्वल भविष्य के लिए पृष्ठभूमि तैयार करने हेतु सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने का छोटा सा प्रयास यह मौन साधना

 

          बोरगांव में मौन साधना कार्यक्रम हेतु 338 साधकों का पंजीयन हुआ है, लगभग 400 साधकों नें इसमें भाग लिया। कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए लगभग 500 साधकों की व्यवस्था की गई थी।

Post a Comment

0 Comments