पटवारी सोमवार तथा गुरुवार को अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से मिलेंगे | Patwari somwar tatha guruwar ko apne mukhyalay pr anivarya roop se milenge

पटवारी सोमवार तथा गुरुवार को अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से मिलेंगे

पटवारी सोमवार तथा गुरुवार को अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से मिलेंगे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शासन के निर्देश अनुसार बैठक में निर्देशित किया कि जिले में सभी पटवारी अपने मुख्यालय पर सोमवार तथा गुरुवार को अनिवार्य रूप से आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो और उनका काम हो जाए। पटवारियों के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठक का समय प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक का रहेगा, जिसमें वे आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे अन्यथा की स्थिति में बगैर किसी लाग लपेट के पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे इन दिनों कोई बैठक नहीं रखें और रिपोर्ट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post