सुरपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 24 कैन किंगफिशर के साथ 38 मसाला क्वार्टर पकड़ी | Surpura thana police ki badi karyawahi

सुरपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 24 कैन किंगफिशर के साथ 38 मसाला क्वार्टर पकड़ी

सुरपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 24 कैन किंगफिशर के साथ 38 मसाला क्वार्टर पकड़ी

भिण्ड (मधुर कटारे) - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा अटेर एसडीओपी सुरेन्द्र तोमर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ धर पकड़ अभियान में सुरपुरा थाना प्रभारी आलोक तोमर द्वारा आज विशेष सफलता प्राप्त की गई है।।जिसमे मुखबिर तंत्र की सूचना पर एक व्यक्ति स्कूटी पर अवैध शराब लेकर फूप से  अटेर मार्ग की तरफ से गुजर रहा था, तभी पुलिस नेn मुखबिर तंत्र की सूचना के मुताबिक पहले से ही चिन्हित कर चैकिंग पॉइन्ट भगतुआपुरा तिराहा पर थमा दिया ,चेकिंग प्वाइंट के चलते      स्लेटी कलर की स्कूटी आती हुई नजर आई,जिसकी पुलिसिंग अंदाजीय में पूछताछ कर चेकिंग की गई, तो आरोपी के कब्जे से  24 केन किंगफिशर बियर की कुल 12 लीटर बियर कीमत लगभग 2640 रूपये एवं स्कूटी क्रमांक डीएल 9 एस बीक्यू 6843 टीवीएस जूपीटर की डिग्गी को खोला तो उसमें 38 क्वार्टर देशी शराब रखे पाये गये, जब उक्त आरोपी से शराब का लायसेंस संबंधी कागजात मांगे तो होना न बताया गया। आरोपी के खिलाफ फिलहाल अपराध क्रमांक 59/21 धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है। सुरपुरा थाना प्रभारी आलोक तोमर, सउनि श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक अनिल, बीट प्रभारी महेन्द्र यादव, आरक्षक यदुवीर की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News