ग्राम टेहटोरी मै विधायक श्री शाह ने दी सहयोग राशि व मंडल की सामग्री
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - ग्राम पंचायत झिरना के अंतर्गत आने वाली ग्राम टेहटोरी मै माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी विधायक अमरवाडा ने रामलीला मंडल को दस हजार रूपये की नगद राशि समिति को प्रदान की गई साथ मै वाद्ययंत्र हारमोनियम,ढोलक,मंजीरा,खरतार ,दरी आदि प्रदान की गई,विधायक हर सम्भव लोगो के बीच जा जाकर लोगों की मदद कर रहे है इलाज की बात हो अन्य कोई भी समस्या हो सभी का निराकरण किया जा रहा है टेहटोरी के ग्राम वासियों ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया कि हमारे विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी है और हमारा साथ सहाब दे रहे है हम सहाब का साथ आने वाले समय मै देंगे मंडल के द्वारा विधायक श्री शाह को समर्पित भजन गीत के माध्यम से सुनाया उपस्थित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा क्षैत्रिय अध्यक्ष बरकत खान,कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण भलावी,ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया,ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष मनीष डेहरिया,ब्लाॅक युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशा भलावी, रामलीला मंडल के सदस्य गोविन्द भलावी,मंगलेश्वर उइके,ध्रुवकुमार उइके,हरिप्रसाद उइके,विपत शाह धुर्वे,रहमानसा उइके,सहेश उइके,गंगाप्रसाद धुर्वे,पवन विश्वकर्मा,दशमान शाह इनवाती,सुम्मी मरकाम,महाचन्द मरकाम,राकेश उइके,रामनरेश उइके,मेहमान शाह उइके,सुबेराम डेहरिया,नन्नू मरकाम,अन्तराम धुर्वे,फूलभान उइके ,प्रहलाद धुर्वे,रामप्रसाद भलावी आदि उपस्थित रहे ।