विस्थापितो को पुनर्वास नीति के तहत लाभ देना सुनिश्चित करे औद्योगिक कंम्पनिया-कलेक्टर | Visthapito ko punarvas niti ke tahat labh dena sunishchit

विस्थापितो को पुनर्वास नीति के तहत लाभ देना सुनिश्चित करे औद्योगिक कंम्पनिया-कलेक्टर

विस्थापितो को पुनर्वास नीति के तहत लाभ देना सुनिश्चित करे औद्योगिक कंम्पनिया-कलेक्टर

सिंगरौली- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे विगत दिवस औद्योगिक कंम्पनी एमपीएमडीसी, सुलियरी कोल ब्लाक एवं टीएचडीसी पेड़रवाह के विस्थापित सदस्यो एवं औद्योगिक कंम्पनियो के साथ विस्थापन पुनर्वास नीति के तहत विस्थापित परिवारो को सुविधा प्रदान किये जाने के साथ साथ उनकी समस्याओ का निराकरण किये जाने के संबंध मे बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान देवसर विधानसभा के विधायक श्री बर्मा ने कहा कि विस्थपित हुये परिवार सदैव हमारे दिल मे रहते है हर समय मुझे उनकी चिंता रहती है उनका जो वास्तविक अधिकार है उसे हर हाल मे कंम्पनियो से दिलाया जायेगा। उन्होने कंम्पनियो को निर्देश दिये कि विस्थापित होने वाले व्यक्तियो को पेशन, भत्ता रोजगार एवं पुर्नावास कालोनी मे पेयजल, विद्युत पार्क, चिकित्सालय, विद्यालय आदि की सुविधा प्रदान करे ताकि विस्थापित हो रहे परिवार अपना जीवन यापन सुविधा के साथ कर सके तथा उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके सुविधाओ मे किसी भी प्रकार की कमी न रहे। बैठक के दौरान उपस्थित विस्थापितो के द्वारा कलेक्टर को अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया। जिसके संबंध मे कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित विस्थापित परिवारो को संबोधित करते हुये कहा कि आप सब को कंम्पनियो के साथ किये गये अनुबंध के तहत सुविधा मुहैया कराई जायेगी। वही उपस्थिति कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये कि विस्थापितो को पूर्ण रूप से विस्थापन नीति के तहत सुविधा मुहैया कराये। उन्होने निर्देश दिया कि विस्थापन एवं पुनर्वास के संबंध मे कंम्पनिया प्रति माह बैठक आयोजित कर विस्थापितो की आने वाली समस्याओ का शत प्रतिशत निराकरण करे। बैठक के दौरान एसडीएम देवसर आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, एसडीएम माड़ा सम्पदा सर्राफ,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार दुबे,देवेन्द पाठक सहित कंम्पनियो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News