मानपुर विकासखण्ड की विभिन्न स्कूलों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण | Manpur vikaskhand ki vibhinn schoolo ka jila shiksha

मानपुर विकासखण्ड की विभिन्न स्कूलों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

मानपुर विकासखण्ड की विभिन्न स्कूलों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

उमरिया - जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे द्वारा कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मानपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट मानपुर, कन्या मानपुर , बिजौरी , गोवर्दे एवं शासकीय हाई स्कूल कठार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । 

निरीक्षण के दौरान शासकीय उ. मा .वि .उत्कृष्ट मानपुर में 606 में 258 विद्यार्थी शासकीय उ .मा. वि .कन्या मानपुर में 440 में 171 विद्यार्थी शासकीय उ .मा. वि .गोवर्दे में 311 में से 154 विद्यार्थी तथा शासकीय हाई स्कूल कठार में171 में 78 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्य को समय पर पुस्तक वितरण ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बच्चों की नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी, दीक्षा एप पर सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post