नागरिकों को घर - घर पीला चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए किया गया प्रेरित
होशंगाबाद - जिले में शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड वैक्सीन का पहला डोल लगाने के लिए 11 सितम्बर से 20 सितंबर 2021 से चलाएं जा रहे टीकाकरण अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण के पहले डोज से वंचित नागरिकों को घर घर पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। जिले के सभी जनपदों, नगरपालिका एवं नगर निकायों में ब्लॉक, ग्राम, वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बीएलओ, रोजगार सहायक, सचिव, कोरोना वॉलंटियर एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मैदानी अमला घर-घर दस्तक दे पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना महामारी से संपूर्ण सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एकमात्र प्रभावी उपाय है। जिन नागरिकों ने अभी तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाया है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवाए और कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच अपनाएं।
0 Comments