विश्व बालिका दिवस पर चैम्पियन ट्रॉफी जीतने वाली बेटियों का किया सम्मान स्वागत | Vishv balika divas pr champion trophy jitne wali betiyo ka kiya samman swagat

विश्व बालिका दिवस पर चैम्पियन ट्रॉफी जीतने वाली बेटियों का किया सम्मान स्वागत

विश्व बालिका दिवस पर चैम्पियन ट्रॉफी जीतने वाली बेटियों का किया सम्मान स्वागत

भिंड (मधुर कटारे) - भिण्ड गौरी सरोवर किशोरी स्पोर्ट क्लब कायकिंग केनोइंग प्रशिक्षण शिविर के संचालक राधेगोपाल यादव योगेंद्र यादव के द्वारा बेटियो का सम्मान विश्व बालिका दिवस के अवसर पर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला डेस्क अधिकारी dsp पूनम थापा ,विशिष्ट अतिथि पुलिस लाइन आर आई रजनी गुर्जर ,महिला थाना प्रभारी गीता सिकरवार रही ,कार्यक्रम में नेशनल ट्रॉफी विजेता श्रेया यादव अनिल मांझी पूजा ओझा बंदना ऋतु आदि करीबन एक सैकड़ा से अधिक बालिका रही कार्यक्रम में कायकिंग केनोइंग प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए राधे गोपाल यादव ने बेटियो का सम्मान वरिष्ट अधिकारियों द्वारा कराया और ड्रेगन बोट का भी आंनद वरिष्ट महिला अधिकारियों ने बेटियो के साथ सरोवर में घूम कर लिया ,बेटियों को संदेश dsp पूनम थापा ने दिया बेटियां कुदरत का अनमोल धन है ,जो की माँ बाप की हर इच्छा को पूरा करने में सार्थक कदम बढ़ा सकती है ।बेटियो को 16 साल से लेकर 21 साल तक सिर्फ अपने परिवार के हर ब्यक्ति की बात मानना चाहिए और अपने पथ पर अड़ कर खड़े होकर सफलता के शिखर पर पहुचने का प्रयास करना चाहिए ,मन मे किसी भी प्रकार की ऐसी कोई बात नही होनी चाहिए जिससे भटकना पड़ जाए ,आर आई रजनी गुर्जर ने कहा बेटियो को आज सभी सम्मान दे रहे है बेटियो को इस सम्मान के साथ हमेसा अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए और सफलता के पथ पर दिन प्रति दिन तरक्की करना चाहिए  कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रकट योगेंद्र यादव ने किया इस अवसर पर बेटियो ने पुष्प माला पहना कर वरिष्ट अधिकारियों का सम्मान किया साथ ही गौरी सरोवर में ड्रैगन वोट का भृमण कर भरपूर आनंद लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post