गोवंश परिवहन पर पुलिस हुई सख्त लगातार प्रकरण दर्ज
एक माह में पांच से भी अधिक प्रकरण दर्ज आरोपियों को भेजा जेल
धामनोद (मुकेश सोडानी) - गत दिवस एक लावारिस वाहन में 24 गोवंश मृत अवस्था में पाए गए थे लावारिस वाहन में मिले मृत गोवंश के बाद अब थाना प्रभारी राजकुमार यादव लगातार क्षेत्र से गुजरने वाले अवैध गोवंश परिवहन पर कार्रवाई कर रहे हैं जानकारी देते हुए थाना प्रभारी यादव ने बताया कि पूर्व में भी गोवंश परिवहन को लेकर पुलिस सूचना पर सख्ती से कार्य कर रही थी अब गोवंश परिवहन पर पूर्ण रूप से लगाम लगे इसके लिए सतत वाहनों पर निगरानी रख कार्रवाई की जा रही है
कई वाहनों पर प्रकरण दर्ज कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस द्वारा बताया गया कि इस माह गोवंश अवैध परिवहन पर पांच वाहनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया पांच वाहनों में मिले गोवंश पालतू नहीं होने पर गोवंश को गौशाला में छोड़ा गए वही मृत मिले गोवंश को विधिवत गाढ़ा गया
चेकिंग पॉइंट बनाकर सतत पुलिस रख रही है नजर
विगत कुछ माह से क्षेत्र से गोवंश परिवहन करने वालो की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी अब इस गोवंश परिवहन को लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने हाईवे पर इस तरह से गतिविधि करने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगा दीया है यदि क्षेत्र से गोवंश का परिवहन होता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही होगी
विगत माह के आंकड़ों पर नजर
दिनांक 13 अगस्त 2021 को पिकअप में 5 गोवंश पाए गए 29 अगस्त 2021 को ट्रक में 21 गोवंश 8 सितंबर 2021 को पिकअप में 3 गोवंश 22सितंबर 2021 को 8 गोवंश 26
सितंबर 2021 को 8 गोवंश जीवित अवस्था मे गौशाला भेजे गए सभी वाहनों में मृत कुल 29 गोवंश को विधिवत गाढ़ा गया