शातिर अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस डीबीसी 24 परिवार के पत्रकारों ने दिया जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन
भिंड (मधुर कटारे) - धारा 307 , 323, 294, 452, 323, 294, 506, 34,अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्व हुए मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आज डीबीसी24 न्यूज़ परिवार से जुड़े पत्रकार मित्रों ने आवेदन देकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ।आरोपी अवनीश कुशबाह उर्फ डी के,दिनेश कुशबाह ,ओर अन्य के द्वारा फरियादी प्रदीप कुशबाह डीबीसी24 न्यूज़ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या करने के प्रयास से हमला किया गया था जिससे प्रदीप कुशबाह काफी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज ग्वालियर हॉस्पिटल में किया जा रहा है ,आरोपी के आज भी प्रदीप कुशबाह के परिवार के लोगो पर घातक हमले की फिराक में घूमते हुए देखा जा रहा है जिससे प्रदीप कुशबाह के परिवार में भय ब्याप्त है ,पत्रकार मित्रों ने पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है जिससे प्रदीप कुशबाह के परिवार के लोगो की जान बचाई जा सके , आवेदन पुलिस महानिदेशक भोपाल ,पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जॉन ग्वालियर ,जिला पुलिस अधीक्षक भिण्ड के नाम दिया गया है।
डीबीसी24 न्यूज़ परिवार में पत्रकार मित्र यह सभी हुए आवेदन में शामिल ।
इमरान अली खान ,मुन्ना खान ,प्रदीप राजावत ,धर्मेंद्र ओझा ,मधुर कटारे ,कपिल त्रपाठी ,नीरज यादव धर्म सिंह यादव, प्रांजल कटारे, मोहम्मद शफ़ी खान ,रफीक खान, हसरत अली, फरमान हुसैन ,जितेंद तिवारी आदि पत्रकार सामिल रहे ।