विधायक सचिन बिरला ने मृतक युवक के परिजन से मुलाक़ात की
बडवाह (विशाल कुमरावत) - ओंकारेश्वर पुलिस थाने में हिरासत में रखे गए युवक किशन निहाल (24) की मौत को लेकर विधायक सचिन बिरला ने ग्राम भोगावां निपानी स्थित निवास पर किशन के पिता जियालाल निहाल से मुलाकात की। बिरला ने तात्कालिक सहायता के रूप में किशन के पिता को दस हजार रुपए प्रदान किए।
किशन के पिता जियालाल ने विधायक को पूरे घटनाक्रम से अवगत किया। जियालाल ने बताया कि ओंकारेश्वर पुलिस के द्वारा 6 दिनों तक किशन के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है और उसके शरीर पर गर्म पानी डाल कर टॉर्चर किया गया है। पुलिस की बेरहमी से की गई पिटाई ही किशन की मौत का कारण है। जियालाल ने बताया कि किशन को दम की कोई बीमारी नहीं थी और किशन पूरी तरह स्वस्थ था। किशन के साथ ही उसका भाई पवन भी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया था। पवन ने बताया कि उसके भाई किशन की मौत पुलिस की यातनाओं के कारण हुई है। पवन ने बताया कि पुलिस ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी थी। किशन के पिता जियालाल ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। विधायक बिरला ने किशन के परिजनों को आश्वस्त किया कि किशन की मौत के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को दंडित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बिरला ने कहा किशन अत्यंत निर्धन परिवार का सदस्य है। बिरला ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिख कर किशन के परिवार को शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। निहाल समाज के युवा प्रकोष्ठ खरगोन के जिलाध्यक्ष जयराम निहाल और समाज के बड़वाह तहसील अध्यक्ष देवराम मायले ने भी विधायक बिरला और शासन से किशन की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की और किशन की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। किशन को गैरकानूनी तरीके से पुलिस की हिरासत में रखा गया। पुलिस ने संपूर्ण प्रकरण में मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन किया है। जब तक किशन को न्याय नहीं मिल जाता नहाल समाज अपना संघर्ष जारी रखेगा।
0 Comments