जलभराव की निकासी नहीं होने के कारण आमजन परेशान
शाजापुर (मनोज हंडे) - ज्योति नगर क्षेत्र 26 नंबर वार्ड मैं शासन द्वारा सड़क से ऊंचे स्तर पर नाली निर्माण करने से सड़क का पानी नाली में नहीं जा पाता अत्यंत जलभराव होने के कारण नदी जैसा दृश्य सामने दिखाई देता है जलभराव होने के कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू एवं मच्छरों का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है आमजन गंदे पानी में निकलने को मजबूर हैं कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई मच्छरों के कारण बीमारियों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है कहीं गाड़ी भी फिसलने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुई।
0 Comments