उज्ज्वला योजना द्वितीय चरण का किया शुभारंभ, बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन | Ujjawala yojna dvitiya charan ka kiya shubharambh

उज्ज्वला योजना द्वितीय चरण का किया शुभारंभ, बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन

उज्ज्वला योजना द्वितीय चरण का किया शुभारंभ, बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन

नवेगांव/छिन्दवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - भारतीय जनता पार्टी के  भागलाल यदुवंशी भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष शनिवार को उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया और महिला हितग्राहियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया।  वर्चुअल माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के संबोधन को सुना।*

उज्ज्वला योजना द्वितीय चरण का किया शुभारंभ, बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन

*मुख्य अतिथि कृषि विकास अधिकारी हेडाऊ जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की यह दूरदर्शी सोच है इससे उन महिलाओं को लाभ मिल रहा है, जिनके बारे में आज तक किसी ने नहीं सोचा। हमने सालों से माताओं के मिट्टी के चूल्हे पर धुएं से आंखे जलाते देखा है,अब कोई भी जरूरतमंद गैस कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगा। हर गरीब के घर तक यह योजना पहुंचेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है।*

*कार्यक्रम मे अनिमेष वाजपेई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आलोक अहाके भारत गैस एजेंसी ग्रामिन वितरक नवेगांव पिंटू ठाकुर सहित लाभार्थी मातृशक्ति उपस्थित रहे।*

Post a Comment

Previous Post Next Post