विधायक निधि से नवनिर्मित माधव उद्यान का किया लोकार्पण | Vidhayak nidhi se navnirmit madhav udhyan ka kiya lokarpan

विधायक निधि से नवनिर्मित माधव उद्यान का किया लोकार्पण

विधायक निधि से नवनिर्मित माधव उद्यान का किया लोकार्पण

अशोकनगर - विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय अशोकनगर में 10 लाख रूपये की विधायक निधि की राशि से नवनिर्मित माधव उद्यान का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिले,इस हेतु सुंदर पार्क का निर्माण कराये जाकर बैठने की समुचित व्यवस्था कराई गई है। 

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया,श्री धर्मेन्द रघुवंशी, एसडीएम श्री रवि मालवीय,सिविल सर्जन डॉ. जे.आर त्रिवेदिया,डॉ डी.के. भार्गव सहित जनप्रतिनिधि तथा नागरिकगण

Post a Comment

Previous Post Next Post