चार गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेन्सी को नोटिस | 4 gas distributors agency ko notice

चार गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेन्सी को नोटिस 

चार गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेन्सी को नोटिस

सतना - कलेक्टर अजय कटेसरिया ने उज्जवला योजना फेस-2 की मंगलवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेन्सी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एजेंसी को जारी एलओआई निरस्त करने संबंधित कंपनी को लेख किया जायेगा। जिन गैस एजेन्सी को नोटिस जारी किया गया है, उनमें प्रबंधक रहिकवारा इंडेन गैस एजेन्सी नागौद, प्रबंधक मुकुन्दपुर इंडेन गैस एजेन्सी अमरपाटन, इन्द्रजीत सिंह प्रबंधक बिहटा इंडेन गैस एजेन्सी उचेहरा और पद्मधर सिंह प्रबंधक रामस्थान एचपी गैस एजेन्सी सोहावल के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments