सिंथेटिक पायरेथ्राईड दवा के छिड़काव हेतु दलों का प्रशिक्षण सम्पन
श्योपुर - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर पर जिला मलेरिया सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे द्वारा छिड़काव दलों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही निर्देश दिए कि छिड़काव कार्य को सम्बंधित एमपीएस, एएन, एमपीडब्ल्यू, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्त्ताओ द्वारा मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। डॉ बीएमओ डॉ ओपी वर्मा ने छिड़काव दलों को प्रशिक्षण दिया कि आप मास्क, पीपीई किट पहनकर ही छिड़काव करें। साथ ही उनको घोल बनाना आदि सिखाया, साथ ही मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर श्री साहिब कुर्रेशी ने छिड़काव दलों को प्रशिक्षण दिया कि वह नियत दिनांक पर ही प्लान अनुसार निर्धारित ग्राम में स्थित समस्त घरों में छिड़काव करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सभी छिड़काव दल को सामग्री उपलब्ध करवाई गई। साथ ही सभी छिड़काव दल का कोविड़ टेस्ट भी करवाया गया हैं। छिड़काव दलों को रिपोर्ट भरना व पंप चलाना सिखाया। जिला मलेरिया सलाहकार ने छिड़काव दलों को बताया कि छिड़काव घरों के अंदर ही करना हैं तथा पूर्ण छिड़काव करें ग्राम में कोई भी घर ना छूटने पाए इसके अलावा छिड़काव दलों को बताया कि वह 01 सितंबर से छिड़काव प्रारम्भ कर प्रतिदिन कि छिड़काव रिपोर्ट एमटीएस को भेजना सुनिश्चित करें। पीएचसी वीरपुर, सीएचसी विजयपुर मलेरिया लैब का सुपरविजन किया व ग्राम पिपरवास में गंबूसिया मछलियों का संचयन किया गया हैं।