विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण | Vibhinn wardo ka kiya nirikshan

विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण

विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण

अशोकनगर - जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। साथ ही शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती उमा महेश्वरी ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।  कलेक्टर श्रीमती महेश्वरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। मरीजों को समुचित इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय में वायरल फीवर तथा मौसमी बीमारियों से पीडि़त आने वाले मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया मरीजों के इलाज में किसी भी प्रंकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों आयुष्मान कक्ष,ओपीडी,गर्भवती महिलाओं की जांच कक्ष,प्रसूति कक्ष,आपरेशन थियेटर,एक्सरे एवं डिजीटल एक्सरे कक्ष,मेटरनिटी वार्ड,किचिन कक्ष,मन कक्ष,शल्य चिकित्सा कक्ष,आपातकालीन ओपीडी, नवनिर्माणाधीन आई.सी.यू.कक्ष,बर्न यूनिट,पुरूष एवं महिला जनरल वार्ड,कोविड आईसीयू वार्ड,पोषण पुर्नवास केन्द्र,पैथालॉजी लैब तथा आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने विधायक निधि से बनाए गए माधव गार्डन का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था ठीक किए जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी भ्रमण के समय कहीं भी गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल मैनेजमेंट को निर्देशित किया कि पलंगों में जंग लगी नहीं होना चाहिए इनकी पुताई कराई जाए। पलंगों के गद्दे एवं तकिए जो खराब हो गए हैं,उन्हें तत्काल हटाया जाए। उन्होंने छत से पानी टपकने को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि भवन के वाटर प्रूफ के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने बाथरूम एवं शौचालयों की नियमित रूप से सफाई कराये जाने के निर्देश दिए।  मरीजों के जाने हॉल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वार्डों में पहुंचकर भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जाना। उन्होंने जिला चिकित्सालय से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवतत्ता को भी परखा। उन्होंने मरीजों से पछा कि खाने में क्या  क्या मिलता है। मरीजों ने बताया कि सुबह नाश्ते में चाय,तोस,पोहा तथा खाने में दाल,चावल,रोटी एवं सब्जी मिलती है। उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती हलनपुर निवासी राजकुमारी की बच्ची के कुपोषण के बारे में जानकारी ली। साथ ही केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जाना।उन्होंने जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हिमांशु शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.डी.के.भार्गव, एसडीएम रवि मालवीय, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी सहित चिकित्सक साथ थे

Post a Comment

0 Comments