वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण से होगा डिजिटल इंडिया का सपना साकार
शाजापुर - आजादी का अम्रत महोत्सव अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षर करने म०प्र० डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला शाजापुर द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के अंतर्गत NCHSE & ITC संस्था के माध्यम से वित्तीय साक्षरता पर जिला स्तरीय सुपर ट्रेनर का पांच दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 2021 तक संगम महिला सामुदायिक सहयोग संस्था (CLF) अभयपुर में दिया गया । NCHSE & ITC प्रोजेक्ट मेनेजर श्री अनिल मुकाती, जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री राजेश पाण्डेय, श्री धर्मेन्द्र सिह भाटी द्वारा चयनित 31 समूह सदस्यों एवं समस्त ब्लाक से ब्लॉक प्रबन्धको को वित्तीय साक्षरता के 7 मोड्यूल पर क्रमशः आय एवं व्यय , बचत कहा और केसे , कर्ज , बीमा सुरक्षा , पेंशन, स्व सहायता समूह, डिजिटल साक्षरता इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री ललित कुमार आचार्य एवं प्रबंधक कौशल श्री बलवंत शितोले जिला प्रबंधक की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण स्थल पर पौधा रोपण भी किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा अपने अपने विकासखंड के ग्रामीण समूहों को वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जावेगा।