आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम रनगांव, तोरनिया एवं ढाकला में फिट इण्डिया फ्रीडम रन सम्पन्न | Azadi ke amrit mahotsav ke tahat gram ranganv

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम रनगांव, तोरनिया एवं ढाकला में फिट इण्डिया फ्रीडम रन सम्पन्न

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम रनगांव, तोरनिया एवं ढाकला में फिट इण्डिया फ्रीडम रन सम्पन्न

खंडवा - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि जिले में अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में को खंडवा ब्लॉक के ग्राम रनगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हरसूद ब्लॉक के ग्राम तोरनिया और खालवा ब्लॉक के ग्राम ढाकला में फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई उसके पश्चात दौड़ आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां उपस्थित बच्चों को समझाया कि हमें हमारे दैनिक जीवन में योगा, व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post