वैक्सीन महाअभियान को लेकर बैठक संपन्न
लाबरिया (कैलाश पटेल) - लाबरिया में दिनांक 17/09/2021 को लेकर वैक्सीन महाअभियान अंतर्गत सत प्रतिशत टीकाकरण की योजना को लेकर गांव के नागरिक एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर ग्राम पंचायत लाबरिया के सरपंच नंदराम मेडा उपसरपंच परमानंद दया रोजगार सहायक हीरालाल चारेल स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरोज शर्मा शिक्षा विभाग की ओर से अश्विनी शर्मा जितेन सोलंकी पशु चिकित्सक जीएस टावर आजा सेवा समिति की ओर से शंकरलाल मारू अंत्योदय समिति की ओर से राजू खींची कैलाश पटेल राकेश जैन कांतिलाल मारू भाजपा मंडल मंत्री राजोद लाबरिया की ओर से सुखदेव मारू संघ की ओर से राधेश्याम मारु आदि उपस्थित थे।
0 Comments