जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वाह में बैठक आयोजित
बडवाह (विशाल कुमरावत) - जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वाह में विभिन्न विभागीय विषयो पर समीक्षा करने हेतु जनशिक्षकों की बैठक आयोजित हुई।बैठक में सर्वप्रथम अजय पाल ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण विषय पर विस्तृत निर्देश दिए, विजय चौहान ने व्हाट्सएप क्विज सम्बन्धी चर्चा की, सुनीता प्रजापत ने गणवेश वितरण सम्बन्धी चर्चा की, राजेश खोड़े ने मध्यान भोजन सम्बन्धी सूखे राशन वितरण, मालती चौहान एवम सुनील लुटारे ने निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव मांगे, नरेन्द्र बंसोड़े ने वित्त सम्बन्धी चर्चा की, भानुप्रिया ठाकुर ने ऑनलाईन सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की, महेश कनाशे ने पाठ्यपुस्तकों एवम RTE सम्बन्धी चर्चा की, अंत मे विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक दशरथ पवार ने मौजूद सभी जनशिक्षकों को प्रत्येक कार्य समय पर पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी और निर्देशित किया कि बड़वाह विकासखण्ड की रेंक जिले में नम्बर वन बने, ऐसा कार्य सभी करें।