सभी ग्रामीण कोरोना का टीका लगवाएं - कमिश्नर | Sabhi gramin corona ka tika lagwaye

सभी ग्रामीण कोरोना का टीका लगवाएं - कमिश्नर

सभी ग्रामीण कोरोना का टीका लगवाएं - कमिश्नर

शहडोल - कमिश्नर संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत पड़मानिया में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कमिश्नर ने ग्राम सेवा अभियान एवं राजस्व अभियान की भी ग्रामीणों से चर्चा की। ग्राम की चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी ग्रामीण कोरोना का वैक्सीन लगवाए तथा दूसरे लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए भोजन आवश्यक है, उसी प्रकार जीवन बचाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना आवश्यक है। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना महामारी अभी गई नही है, कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, साबुन से बार-बार हाथ धोएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। इस दौरान कमिश्नर ने राशन वितरण, बिजली सहित अन्य समस्याओं के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि ग्राम पंचायत पड़मानिया क्षेत्र के अन्य गांव में कई महीनों से बिजली नहीं है, ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र के लोगों को बिजली मुहैया कराया जाए, जिस पर कमिश्नर ने विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को तलब कर इस क्षेत्र में बिजली ग्रामीणों को तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर को ग्राम पंचायत पड़मानिया के कालूराम बैगा ने आवेदन देकर बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जिस पर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस प्रकार मुलायम सिंह ग्राम पड़मनियां ने आवेदन देकर कमिश्नर को बताया कि जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहा है, इस पर उन्होंने पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि इनके जमीन की सीमांकन करवाना सुनिश्चित करें। श्रीमती किरदाई एवं मंगली बाई ग्राम कुई ने बताया कि हमे पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, जिस पर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इन्हें पेंशन दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News