वैक्सीनेशन महा अभियान में पत्रकारों का भी सहयोग लेने के लिए सीएमओ ने किया अनुरोध
दमुआ (रफीक आलम) - दमोह नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीपी खांडेकर ने शनिवार को सभी पत्रकारों को आमंत्रित कर दमुआ के सभी वार्डों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कराने में सहयोग की अपील की है। जन जागरण कर लोगों की भ्रांतियां दूर करने के लिए नगर पालिका द्वारा छूटे हुए व्यक्तियों की सूची प्रदान करेगी पत्रकार अपने अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए मोटिवेट करेंगे। जो जो बुजुर्ग अपाहिज वैक्सीनेशन केंद्र पर जाने में असमर्थ है ऐसे 10 व्यक्तियों को पास की आंगनवाड़ी केंद्र में वैक्सीनेशन की सुविधा दी जावेगी। शासन की मंशा है कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो जाए। ताकि कोरोना की इस महामारी से बचा जा सके। सभी पत्रकारों ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रचार प्रसार लोगों को समझाइस के लिए पत्रकार रफीक आलम ने अपनीओर से ध्वनि विस्तारक यंत्र पत्रकार शिव यादव को नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडाइत एवं सीएमओ डीपी खांडेकर के हस्ते भेट करा कर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर पत्रकार श्याम अग्रवाल, शरद श्रीवास्तव, इनामुल हक, मोहसिन चिश्ती,जुबेर रिजवी, सोनू डहरिया, सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।