भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जन्म जयंती मनाई
दमुआ (रफीक आलम) - नगर के सभी बूथों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वी जन्म जयंती मनाई गई, जिसमें पं.दीनदयाल चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दमुआ के साथ ग्रामीण क्षेत्र करमोहनीबंधी मे भाजपा के सभी पदाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं जिनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है जिनके विचार अंतिम छोर के व्यक्तियों तक के लोगों की परेशानियों को दूर करना है। हम सबको इनकी विचारधारा पर चलना है और लोगों तक इनकी विचारधारा को पहुंचाना है। इस अवसर भाजपा के पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, पूर्व पार्षद मोहन पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष यशवंत पवार सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada