अपर मुख्य सचिव पीएचई ने ग्राम रोहानी एवं झिरपांजारिया का किया भ्रमण | Upper mukhya sachiv phe ne gram rohani evam jhirpanjariya ka kiya bhraman

अपर मुख्य सचिव पीएचई ने ग्राम रोहानी एवं झिरपांजारिया का किया भ्रमण

अपर मुख्य सचिव पीएचई ने ग्राम रोहानी एवं झिरपांजारिया का किया भ्रमण

बुरहानपुर -  जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत अब दूरस्थ अंचल के ग्रामों में भी पेयजल आपूर्ति सुगमता पूर्वक हो रही है। जिला मुख्यालय से लगभग 55–60 किलोमीटर दूर स्थित ग्रामों में आज अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मलय श्रीवास्तव पहुंचे । बुरहानपुर प्रवास पर रहे अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने आज ग्राम रोहानी एवं झिरपांजारिया पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की एवं उनसे पेयजल आपूर्ति के संबंध में सवाल– जवाब किए। उन्होंने ग्राम में लगाए गए नलों को चालू कर पानी का प्रवाह देखा एवं जहां स्टैंड पोस्ट नल नहीं लगे हैं वहां लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की ,कि बुरहानपुर के दूरस्थ अंचल के ग्रामों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सहायक यंत्री श्री धवन ने ग्राम में क्रियान्वित की जा रही योजना के संबंध में अपर मुख्य सचिव को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई।भ्रमण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने योजना के तहत संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के के सोनगरिया,कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री मंडल खरगोन श्री डी.एल.सूर्यवंशी, जनपद पंचायत सीईओ श्री खेड़े, प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री बुंदेला सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे  टीकाकरण के लिए किया प्रेरित कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया । उन्हें टीका के फायदे बतलाये एवं कहा की जो ग्रामीणजन अभी तक टीका से वंचित है ,वे आगे आये और सुरक्षा का टीका जरूर लगाये,साथ ही अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भी टीका के फायदे बताते हुए लगाने के लिए प्रेरित करें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News