363 बेरोजगारों को 6 कम्पनियों से मिला रोजगार | 363 berojgaro ko 6 company se mila rojgar

363 बेरोजगारों को 6 कम्पनियों से मिला रोजगार

363 बेरोजगारों को 6 कम्पनियों से मिला रोजगार

छतरपुर - कलेक्टर  श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत छतरपुर द्वारा राजनगर, नौगांव, बिजावर एवं बक्स्वाहा विकासखंड में सम्पन्न खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 363 बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। मेले में यशस्वी ग्रुप वर्धमान यार्न, परम स्किल प्रा.लि. औरंगाबाद, ग्रेन्युअल्स ऑर्गेनिक एग्रो. प्रा.लि., एसआईएस सिक्योरिटी, वेलश्योर सिक्योरिटी अहमदाबाद एवं एसबीआई लाइफ छतरपुर, कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कम्पनियों की मांग एवं आवश्यकता के अनुरूप अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post