मंत्री ने जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
भिण्ड - प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विद्युत विभाग की विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भिण्ड जिले की विद्युत विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया की मेंटेनेंस का कार्य ठीक से किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही वर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली बिल वसूली पर भी ध्यान दिया जाए। बेहतर उपभोक्ता सेवा देने पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।मंत्री श्री तोमर ने कहा की विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी बेहतर ढंग से अपने कार्य का क्रियान्वयन करें ।उन्होंने कहा भिण्ड में अभी विद्युत विभाग की सेवाओं में मेंटेनेंस में कमी देखने को नज़र आई है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दौरे के दौरान खनेता में रास्ते पर लगे ट्रांसफ़ॉर्मर का अवलोकन किया जहाँ उन्हें ट्रांसफ़ॉर्मर पर झाड़ियाँ एवं अन्य पेड़ पौधे मिले उन्होंने स्वयं यह पेड़ पौधे कुल्हाड़ी से हटाए, मंत्री श्री तोमर ने संबंधित एई एवं जेई का एक महीने के वेतन काटने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा इस तरह की स्थिति आगे से कहीं देखने को ना मिले अन्यथा संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।