उज्जैन के दो तालाब स्थित शनि मंदिर मैं बाबा का भव्य श्रृंगार
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के दो तालाब स्थित शनि मंदिर भादो महा की साही सवारी के उपलक्ष पर सूर्यपुत्र शनिदेव बाबा का भव्य रूप से सिंगार किया गया पुजारी नितिन जोशी जोकि कई वर्षों से अपनी सेवा देते हुए आए हैं उज्जैन शहर में माना जाने वाला मंदिर यहां पर कई वर्षों से बाबा की प्रतिमा के कई चमत्कार नजर आए हैं जिससे यहां भक्तों की भीड़ कईयों की संख्या में बनी रहती है श्रद्धालु दूर-दूर से केवल दर्शन और श्रंगार देखने को आते हैं पुजारी नितिन जोशी श्रंगार मैं कोई कमी नहीं नहीं आने देते सिंगार देख श्रद्धालुओं की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्रृंगार और दर्शन का लाभ लेते हैं।
Tags
ujjen