मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनप्रतिनिधियों से भेंट कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना
जबलपुर - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भेड़ाघाट स्थित एमपीटी होटल में जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना ।उन्होंने प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना पर नियंत्रण के लिये सभी जरूरी उपाय अपनाने तथा वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी लाने का आग्रह किया । श्री चौहान ने शत-प्रतिशत क्सीनेशन के लिये जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयासों में भी गति लाने की जरूरत बताई । इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ जितनी भी योजनाएं हैं उनका सही क्रियान्वयन हो, इसकी मॉनिटरिंग भी जनप्रतिनिधि करें।
0 Comments