अवैध पटाखा भंडारण में भीषण विस्फोट, एक की मौत और दमकलकर्मी समेत तीन गंभीर घायल Aajtak24 News

अवैध पटाखा भंडारण में भीषण विस्फोट, एक की मौत और दमकलकर्मी समेत तीन गंभीर घायल Aajtak24 News 

रीवा/गुढ़ - मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ नगर परिषद अंतर्गत शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ वार्ड क्रमांक 6 में एक पटाखा व्यापारी के घर में अवैध रूप से रखे पटाखों के भंडार में जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट की गूंज से पूरा नगर दहल उठा और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि एक फायरमैन समेत तीन अन्य लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 4 बजे वार्ड क्रमांक 6 स्थित एक घर में, जहाँ भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे थे, अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के मकानों में दरारें आ गईं और आग की लपटों ने आसपास मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में पटाखा व्यापारी के घर का एक सदस्य और दो पड़ोसी गंभीर रूप से झुलस गए।

राहत और बचाव कार्य

धमाके की सूचना मिलते ही गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने की मशक्कत के दौरान फायरमैन स्वदीप शुक्ला भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस ने एहतियात के तौर पर बम स्क्वायड (BDDS) की टीम को मौके पर बुलाया। बम स्क्वायड ने घर में बचे हुए पटाखों की जांच कर उन्हें सुरक्षित रूप से 'डिसमिस' (नष्ट) किया ताकि दोबारा कोई विस्फोट न हो।

घायलों की स्थिति और दुखद मृत्यु

हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान बादल दरवेश (बादल आतिशबाज) निवासी वार्ड क्रमांक 4 की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार जारी है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घायलों के नाम:

बादल दरवेश (वार्ड क्रमांक 6) - मृत्यु

राहुल खान (वार्ड क्रमांक 8) - गंभीर घायल

जाबिर खान (वार्ड क्रमांक 6) - गंभीर घायल

स्वदीप शुक्ला (फायरमैन) - ड्यूटी के दौरान घायल

अवैध भंडारण पर उठे सवाल

घनी बस्ती के बीच इतने बड़े पैमाने पर बारूद और पटाखों का अवैध भंडारण पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है कि बिना लाइसेंस के रिहायशी इलाके में इतना विस्फोटक कैसे जमा किया गया था। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post