इंदौर में सजेगा माथुर वैश्य समाज का महाकुंभ 3 से Aajtak24 News

33वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटेगा देशभर का प्रतिनिधित्व 

इंदौर - लोकमाता देवी अहिल्या की नगरी 3 और 4 जनवरी को माथुर वैश्य समाज के ऐतिहासिक समागम की साक्षी बनेगी। यहां अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का '33वां राष्ट्रीय अधिवेशन' इंदौर के MR-10 स्थित एच. आर. ग्रीन्स में आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय महा अधिवेशन में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 2000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

अधिवेशन के संयोजक नरेश गुप्ता ने बताया कि नई टीम का शपथ ग्रहण और विजन डॉक्यूमेंट अधिवेशन के मुख्य आकर्षण के रूप में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गुप्ता (मामा), फिरोजाबाद अपने नए मंत्रिमंडल का गठन कर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। आगामी 3 वर्षों के कार्यकाल के लिए माथुर वैश्य समाज के उत्थान हेतु 'सेवा, संकल्प और सर्वांगीण विकास' का रोड मैप प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान सामाजिक समरसता, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राष्ट्रहित में समाज की भागीदारी पर विशेष कार्ययोजना पेश की जाएगी।

150 वर्षों की गौरवशाली विरासत माथुर वैश्य महासभा 150 वर्षों पुरानी एक प्रतिष्ठित संस्था है। समाज का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश है, जहां से जुड़कर आज इस समाज के लोग पूरे भारत में व्यापार और उद्योगों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। महासभा द्वारा प्रतिवर्ष विधवा सहायता, असहाय परिवारों को संबल, रक्तदान शिविर, सामूहिक विवाह सम्मेलन और परिचय सम्मेलनों जैसे सेवा प्रकल्प चलाए जाते हैं। समाज की दूरदर्शिता का प्रमाण यह है कि देश के लगभग सभी मुख्य शहरों में 'माथुर वैश्य भवन' स्थापित हैं, जो मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों को कार्यक्रमों हेतु निःशुल्क या रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर 

मीडिया प्रभारी डॉ. नेहा गुप्ता एवं राहुल गुप्ता ने बताया कि इस भव्य आयोजन की मेजबानी का दायित्व मध्यांचल मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं माथुर वैश्य सेवा समिति इन्दौर को सौंपा गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए नरेश गुप्ता को 'संयोजक' और दिनेश गुप्ता (मालवा मिल) को 'उप-संयोजक नियुक्त किया गया है। इन्दौर की मेजबानी में होने वाला यह अधिवेशन न केवल समाज की एकजुटता को दर्शाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रगति के नए द्वार भी खोलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post